Sahara India News लोगो का पैसा जल्द होगा भुगतान, जानिए पूरी खबर

By: Rohit

सहारा का विवाद लगभग सभी लोग जानते हैं रोजाना इसको लेकर नई-नई जानकारी सामने आ रही हैं

ऐसे में सहारा के निवेशको की चिंताएं दिन प्रति दिन बढती जा रही हैं 

सहारा चिट फंड योजना में लाखो लोगो का पैसा फैसा हुआ हैं

सहारा चिट फंड में लगभग 25 हजार करोड़ लोगो के हैं 

लोगो के इन्ही पैसो को लेकर सहारा से विवाद चल रही हैं और इसको लेकर अब सरकारें भी जागृत हो गई हैं

न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार हाल ही सहारा के संस्थापक सुब्रता रॉय के घर  पर छापेमारी की गई हैं

अभी तक सहारा निवेशको को सिर्फ 138.7 करोड़ रूपये का ही वापस हो पाया हैं 

जिन लोगो के भी पैसे अभी नही मिले हैं वह अपने जिला अधिकारी से संपर्क कर इसकी बारें में बता सकते हैं

और अधिक जानकारी के लिए तजा खबरों के लिए वेबसाइट विजिट कर सकते हैं