आज के समय में क्रिकेट पुरे विश्व में एक ऐसा खेल बन गया है जिसे देश में ही नहीं पुरे विश्व में बड़े ही उत्साह के साथ देखा जाता है और भारत में तो क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की T20 सीरिज के आखरी मैच के आखिरी ओवर की जब रोहित शर्मा व विराट सीढ़ी पर बैठ रहे थे देख रहे थे मैच! जीत के साथ रोहित से लिपटे विराट! चैंपियन बनने की दी बढ़ाई। जानेंगे इसके बारे में पुरे विस्तार से
जैसा की आप सब जानते ही है की भारत में क्रिकेट के खेल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसी ही हाल ही में 25 सितम्बर 2022 रविवार के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 T20 मैच की सीरिज का आखरी मैच देखने लायक बन गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 मैच जीत के बारबार पर थे। लेकिन 25 सितम्बर 2022 रविवार के दिन सीरीज का आखिरी मैच था। जिसे भारत ने जीत लिया। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैच का आखिरी मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया था। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने का न्योता दिया।
.@imVkohli 🤝 @ImRo45
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/xVrzo737YV #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/FLvsIGc9sg
ऑस्ट्रेलिया ले बैटिंग खेलते हुए अच्छी शुरुवात की और 10 ओवर के इस मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट खोकर 186 का विशाल स्कोर भारत के आगे खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी भारत टीम की शुरुवात बेहद ही ख़राब रही और भारत ने अपने ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और केअल राहुल का विकेट जल्द ही गवा दिया। लेकिन अगर इस मैच का कोई हीरो रहा तो वो थे विराट कोहली और सूर्य कुमार। जिन्होंने मिलकर ताबड़तोड़ बालेबाजी की और भारत को जीत की देहज़ में लाकर खड़ा कर दिया। इस मैच में विराट कोहली ने 63 रन की पारी खेली तो वहीं सूर्य कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 36 गेंद में 69 रन ठोक दिए।
My full happiness in a single video..
— Retweet queen (@MrUnknown0912) September 25, 2022
Made my dayy 😍👀#viratkholi #Virat #RohitSharma𓃵 #rohit #INDvAUS #INDvsPAK #INDvsAUST20 #PAKvENG #hug pic.twitter.com/EaD3xCrBOj
लेकिन यह मैच लास्ट ओवर तक गया। जब मैच का लास्ट ओवर चल रहा था तब विराट कोहली और रोहित शर्मा सीढ़ी पर बैठे थे और उनके पीछे भारतीय बॉलर हर्षल पटेल भी दिख रहे है। जैसे की 20 ओवर के 5वीं गेंद पर हार्दिक पाण्डेय ने पीछे स्लीप का चौका मारा और भारत ने इस सीरीज में कब्ज़ा कर लिया। तभी सीढ़ी में बैठे विराट कोहली ने जीत की खुशी में कप्तान रोहित शर्मा को गले लगा लिया और उन्हें जीत की बधाई दी। यह लम्हा अब तक का सबसे खास और अपने आप में शानदार लम्हों में से एक रहा।