जैसा कि आप सबको पता ही है कि हर टेलिकॉम कंपनीयां अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी और सस्ती से सस्ती सर्विस मोहिया करवाती है। ताकी उनके ग्राहक उनसे जुड़े रहे और दूसरे नेटवर्क का इस्तेमाल ना करें। लेकिन हाल ही में इन दिनो एक नयी टेलीकॉम कंपनी मार्किट में उतरी है, जिसने ग्रहको को सबसे सस्ता ऑफर देने कि घोषणा कि है और उस नयी टेलीकॉम कंपनी का नाम है “टेलीनॉर”। जों अपने ग्राहकों को दे रहा है 4G सिम के साथ मात्र 10 रूपए में लाइफ टाइम तक रिचार्ज कि सुविधा। तों चलिए जानते है इस कंपनी के बारे में।
जैसा कि आप सब को पता है अब आने वाला समय 4G का नहीं बल्कि 5G का होने वाला है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ कंपनीयां फिर से वापिस मैदान में 4G के साथ उतर रही है और अपने ग्राहकों को कम कीमत में अच्छी सर्विस और सस्ता रिचार्ज देने के लिए मानो होड़ सी मच गयी हो। इसी बीच एक नयी कंपनी मैदान में उतरी है और उस कंपनी ने बाकी कंपनीयों से सस्ता ऑफर अपने ग्राहकों को देने का ऐलान कर दिया है। जिसने बाकी कंपनीयों को हैरान कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि इस नयी कंपनी का नाम है “टेलीनॉर”। वैसे तों ये कंपनी पहले भी मार्किट में आयी थी। लेकिन तब ये मार्किट में टिक नहीं सकी और अपने ग्राहकों को संतुष्ट नहीं कर सकी। लेकिन तब इस कंपनी ने अपना नाम काफी लोगो कि जुबान पर ला दिया था और इस नाम को मशहूर कर दिया था।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम बता दे उस समय ये कंपनी घाटे में चली गयी थी और एयरटेल ने इसे खरीद लिया था। तब इसका नाम “यूनियन” था। लेकिन अब ये कंपनी फिर से मार्किट में आने को तैयार है और आज के समय में इंदौर राज्य में ये कंपनी अपनी सर्विस दे रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार अगर आप “यूनिनॉर” के पुराने ग्राहक है तों आपको 10 रूपए के रिचार्ज में 10 रूपए का फुल ताकटाइम मिलेगा। वहीँ अगर आप 30 रूपए का रिचार्ज करते है तों आपको 30 रूपए का फुल टॉकटाइम दिया जायेगा। इसके अलावा “यूनिनॉर” के सिम को एक बार रिचार्ज करने पर इसकी इनकमिंग कॉल आती ही रहेगी।