Tusshar Kapoor shares some old pictures of Khaki film with fans
Entertainment Latest News

एक्टर तुषार कपूर ने किया खाकी फ़िल्म की कुछ पुरानी तस्वीरे फैंस के साथ शेयर, तो फैन्स नें भी जमकर दिया जवाब

बॉलीवुड के एक्टर तुषार कपूर कों भला कौन नहीं जनता है। जिनके फैंस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। एक्टर तुषार कपूर ने बहुत सी बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है। लेकिन इसके बावजूद वो फिल्मो में ज्यादा सफल नहीं हो पाए है। जबकि उनके पिता एक्टर जीतेन्द्र अपने समय में हिंदी फ़िल्म जगत से सुपरस्टार हुआ करते थे।  लेकिन आज हम बात करेंगे एक्टर तुषार कपूर ने अपने फैंस के साथ शेयर कि फ़िल्म “खाकी” का पोस्टर। पोस्टर देख कर फैन्स नें भी जमकर दिया जवाब

Tusshar Kapoor shares some old pictures of Khaki film with fans

जैसा कि आप सब जानते ही है कि “खाकी” फ़िल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी और यह फ़िल्म उस साल कि सबसे सुपरहिट फ़िल्म साबित हुई थी। इस फ़िल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, तुषार कपुर, तनुजा और एश्वर्या राय बच्चन है। जिन्होंने इस फ़िल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल दी थी। यह फ़िल्म भारतीय पुलिसकर्मियों पर आधारित फ़िल्म है। जो महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर से एक गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी को मुंबई वापिस लाती है।

लेकिन हाल ही में इन दिनों इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार में से एक तुषार कपूर ने इस फ़िल्म के एक पोस्टर को अपने फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है कि #ThrowbackThursday Here’s a major throwback picture click from the sets of ‘Khakee’. Posted @bombay times”। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि अब तक कुछ ही समय में “खाकी” फ़िल्म के इस पोस्टर पर 16 हजार से अधिक के लाइक आ चुके है और फैंस अपनी प्रतिक्रियाए कमेंट द्वारा दे रहे है और इस फ़िल्म कि तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे है।

आपको हम बता दे की बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर अपनी वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैंस के लिए पोस्ट करते ही रहते है और उनके फैंस भी तुषार कपूर को फॉलो करना नहीं भूलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *