The stormy batting of these two players won Team India, broke Dhoni's record and recorded his name
Cricket Cricket Highlight Cricket News Cricket Samachar Cricket Viral Latest News

Video: इन दो खिलाडियों के तूफानी बल्लेबाजी नें जिताई टीम इंडिया को, धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दर्ज किया अपना नाम

आज के समय में क्रिकेट पुरे विश्व में एक ऐसा खेल बन गया है जिसे देश में ही नहीं पुरे विश्व में बड़े ही उत्साह के साथ देखा जाता है और भारत में तो क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की T20 सीरिज के पहले मैच के बारे में। जिसमें सूर्या कुमार और केएल राहुल की बैटिंग में उड़ा साउथ अफ्रीका। जानते है इसके बारे में विस्तार से

The stormy batting of these two players won Team India, broke Dhoni's record and recorded his name

जैसा की आप सब जानते ही है की भारत में क्रिकेट के खेल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसी ही हाल ही में 28 सितम्बर 2022 बुधवार के दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 T20 मैच की सीरिज का पहला मैच हुआ। 28 सितम्बर 2022 बुधवार के दिन सीरीज का पहला मैच था। जिसे भारत ने आसानी से जीत लिया। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बैटिंग करने का न्योता दिया।

साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग खेलते हुए ख़राब शुरुवात की और 20 ओवर के इस मैच में भारत के खिलाफ 10  विकेट खोकर 106 रन का छोटा सा स्कोर भारत के आगे खड़ा कर दिया। जिसमें साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक 41 रन मारे।

जवाब में उतरी भारत टीम की शुरुवात भी बेहद ही ख़राब रही और भारत के ओपनर कप्तान रोहित शर्मा शून्य में आउट हो गए और उसके बाद विराट कोहली भी 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। लेकिन अगर इस मैच का कोई हीरो रहा तो वो थे भारतीय ओपनर केअल राहुल और सूर्य कुमार। जिन्होंने मिलकर ताबड़तोड़ बालेबाजी की और भारत को जीत की दहलीज में लाकर खड़ा कर दिया। इस मैच में केअल राहुल ने 51 रन की पारी खेली। तो वहीं सूर्य कुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 33 गेंद में ताबड़तोड़ 50 रन ठोक दिए और भारत 16.4 ओवर में ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच के बाद भारत इस सीरीज में 0-1 से आगे हो गया।

आपको हम बता की भारत का अलग मैच साउथ अफ्रीका से 2 अक्टूबर को गुहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जायगा। इस साल T20 मैच में जिस प्लेयर के सबसे ज्यादा रन है वो सूर्य कुमार के ही है। उन्होंने अब तक इस साल T20 अंतराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक रन मारे है। अब देखना तिलचस्प होगा की भारत आगले मैच में साउथ अफ्रीका से जीत कर इस T20 सीरीज को अपने नाम करती है या फिर साउथ अफ्रीका अपना अगला मैच भारत के खिलाफ जीत कर हिसाब बराबर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *