lover who came to meet the girlfriend in the night was caught again at home
Latest News Viral

रात में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने दोनों को पकड़ा, मचा बवाल और फिर हो करा दी शादी

जैसा कि आप सब जानते ही है कि आज के समय हमें इंरनेट के द्वारा बहुत सी चीज़े सोशल मीडिया के माध्यम से दखने को मिल जाती है। जिसपर तो कभी हमें विश्वास भी नहीं होता तो कभी हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते। सेलिब्रिटी हो या कोई आम नागरिक। आपको हर दूसरे दिन किसी ना किसी कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते हुए दिख जायेगी। ऐसी ही एक वीडियो हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें रात में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी! परिजनों ने दोनों को पकड़ा! मचा बवाल। जानते है इसके बारें में विस्तार से

lover who came to meet the girlfriend in the night was caught again at home

हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। सूत्रों के अनुसार बिहार के मोहितारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पर चुपके से रात के समय उससे मिलना गया था। लेकिन गाँव वालो और लड़की के घर वालो ने लड़के को चोरी से मिलते हुए पकड़ लिया। लेकिन प्रेमी ने प्रेमिका से जिंदगी भर साथ देने का वादा किया तो परिजन कों प्रेमी कि बातो पर यकीन हो गया और घर के पास वाले शिव मंदिर पर दोनों कि शादी करवा दी। यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया में आग कि तरह फैल रही है और जों भी इस वायरल वीडियो को देख रहा है वो अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट द्वारा दे रहे है।

आपकी जानकारी के लिए हम बता दे कि इन दोनों हाल ही में सोशल मीडिया में बिहार के मोहितारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र कि एक वीडियो आग कि तरह वायरल हो रहा है। जिसमें लड़का लड़की से शादी करते हुए नजर आ रहा है और उसकी मांग भर रहा है। जब इस वायरल वीडियो कि जांच कि गयी तो पता चला कि बिहार राज्य के गायघाट पंचायत के बड़ाहरपुर निवासी राजेश राम के बेटे पवन कुमार का ओलहा मेहता टोला पंचायत के रमपुरवा मिसिरिया निवासी की लड़की से काफी समय से प्रेम का सिलसिला चल रहा था। इसी बीच हाल ही में चुपके से लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने रात के समय उसके घर आया था।

लेकिन गाँव वालो ने रात के समय लड़के कि कार लड़की के घर के सामने देखी और लड़की के परिजनों कों इसके बारे में बताया। जब लड़की के परिजनों ने घर कि तलाशी कि तो दोनों प्रेमी और प्रेमिका एक साथ पकडे गए। इसके बाद लड़के ने लड़की का ज़िन्दगी भर साथ देने का वादा किया। जिससे लड़की के परिजन राजी हो गए और गांव के लोग और लड़की के पराजिनों ने दोनों कि शादी पास के शिव मंदिर में रीती रिवाज से करवा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *