आज कल सोशल मीडिया का जमाना है जहाँ हमें एक से बढकर एक वायरल वीडियो देखने की अक्सर मिल ही जाती है। कुछ वायरल वीडियो ऐसी होती है जिसे देखकर हमें गुस्सा आ जाता है तों कुछ वायरल वीडियो इतनी फनी होती है। जों हमें हंसा हंसा के हमारे आँखों में आंसू ले आता है तों कुछ वीडियो ऐसी होती है। जिस पर हमें विश्वास नहीं होता है। इसलिए आज के अपने उस आर्टिकल में बात करेंगे एक ऐसे वायरल वीडियो के बारे में जिसे देखकर आपको भी हैरानी हो जाएगी।
आज के समय में स्कूल को मंदिर का दर्जा दिया गया है। जहाँ हमें शिक्षा मिलती है। लेकिन अगर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ही ऐसी हरकतें करें की आपको शर्मिंदंगी महसूस होने लगे, तों आप क्या कहोगे। ऐसी ही एक वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें आप देख सकते है की स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र और एक छात्रा आपस में आशिकी में इस कदर डूबे हुए है। की इन दोनों की इस आशिकी की वीडियो हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है और लोग इन्हे जमकर ट्रोल भी कर रहे है और कहीं यूजर यह तक कह रहे है की स्कूल पढ़ने के लिए होता है ना की आशिकी करने के लिए होता है।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है की स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा अपने साथ में पढ़ने वाले छात्र को जोर से खिंच रही है और लड़की – लड़के को कुछ कह ही रही होती ही है की लड़की का ध्यान वीडियो बना रहे लड़के की तरफ चली जाती है। तभी वो लड़के के नजदीक जाती है और तेजी से हँसने लगती है। इसके बाद लड़की – लड़के को क्लास के अंदर जोर से खींच लेती है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की यह वयरल वीडियो इंस्टाग्राम के “Bachelorkisociety” के अकाउंट से शेयर की गयी है। जिसमे अब तक लाखो की संख्या में व्यूज आ चुके है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट द्वारा दे रहे है।