आज का समय में बॉलीवुड दबंग सुपरस्टार सलमान खान के शो बिग बॉस ने हर घर में एक अलग पहचान बना ली है और हर घर में सलमान खान के शो बिग बॉस कि काफी पसंद किया जाता है। लेकिन इस साल शुरू हुए बिग बॉस 16 शो में बतौर कांटेस्ट डायरेक्टर साजिद खान काफी सुर्खियों में है। शो को शुरू हुए कुछ ही समय हुआ है। लेकिन साजिद खान कि मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे भोजपुरी सिनेमा तक पहुंची साजिद खान की गंदी करतूत! रानी चटर्जी ने बताया- “घर बुलाया और ब्रेस्ट की साइज।
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने लगाये साजिद खान पता गंभीर आरोप
जैसा कि आप सब जानते ही है कि बिग बॉस 16 शुरू हो गया है और अभी शो शुरू हुए कुछ ही दिन हुए है। कि बॉलीवुड कि कहीं तमाम एक्ट्रेस और टीवी एक्ट्रेस ने शो में बतौर कांटेस्ट साजिद खान पर कहीं संगीन आरोप लगाए है और अब इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री कि मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी ने भी एक इंटरव्यू में साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए है। एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने मीडिया को बताया कि जब साजिद खान के डायरेक्शन में बनी “हिम्मतवाला” फिल्म के लिये आइटम सांग के लिये कलाकार चाहिए था तो मैंने साजिद खान की टीम से संपर्क किया था। साजिद ने मुझ से फोन पर बात की और कि वो मुझसे डायरेक्ट मिलना चाहते हैं और चाहते थे कि मैं साथ में अपने मैनेजर या पीआर को लेकर ना आऊं।
इसके बाद एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी बात जारी रखते हर बताती है कि मैं अकेली साजिद के जुहू स्थित उनके घर चली गयी। उस समय साजिद घर में अकेले थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुम्हे अपनी फिल्म “हिम्मतवाला” के एक आइटम सॉन्ग के लिए कास्ट करने वाला हूं। जिसम तुम्हे घुटने से ऊपर का लेहंगा पहनना होगा। इसलिये अपनी लोंग स्कर्ट को उपर करके अपने पैर दिखाओ। मुझे थोड़ा अजीब सा लगा। इसके बाद साजिद खान ने मुझसे कहा कि शर्माओ मत खुलकर बात करो। इसके बाद साजिद ने मुझसे पूछा कि क्या तुमने कभी सेक्स किया है। क्या तुम्हरा कोई बॉयफ्रेंड है। तुमने सेक्स कितनी बार किया है। उनके इस सब सवाल सुनकर माई डर गयी और मैं वहां से तुरंत आ गयी।
साजिद खान मेरे साथ करने लगे गंदी हरकतें! रानी चटर्जी
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बताया कि साजिफ खान मेरे को गंदी तरह से छू रहे थे। जिसके बाद मैंने उनसे कहा अप अपनी फिल्म के सांग के लिये किसी और को देख लीजिए। एक्ट्रेस रानी चटर्जी कि यह सब बात सुनकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री सब शॉक्ड में है और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि कोई डायरेक्टर इतना निचे गिर सकता है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स साजिद को जल्द से जल्द बिग बॉस 16 के घर से बेघर करने वाले हैं।