Nora Fatehi stuns people in retro look
Entertainment Latest News

नोरा फ़तेही ने रेट्रो लुक में उड़ाये लोगो के होश, जो देखा वो देखते ही रह गये

बॉलीवुड कि सुपरस्टार एक्ट्रेस और डांसर नोरा फ़तेही कों भला कौन नहीं जानता है। जिनके फैंस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फ़तेही ने अपने दम पर बॉलीवुड के कहीं स्टार कों डांस मूव सिखाये है। आज भी बॉलीवुड में नोरा फ़तेही के अपने ही जलवे है। लेकिन हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में एक्ट्रेस और डांसर नोरा फ़तेही कि कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। जिसे देख कर उनके फैंस भी हैरान है।

Nora Fatehi stuns people in retro look

जैसा कि आप सब कों पता ही है कि “झलक दिख ला जा” का सीजन दस शुरू होने वाला है और इसमें बतौर जज नोरा फ़तेही भी है। लेकिन हाल ही में इन दिनों “झलक दिख लाजा” के मुंबई के सेट के बाहर नोरा फ़तेही ने अपने जलवे बरकरार रखे है और उन्होंने अपने रेट्रो लुक से सभी के होश उड़ा दिए है। जिसे देखकर उनके फैंस भी उनके इस लुक कों काफी पसंद कर रहे है और अपनी नजर इस वायरल तस्वीर से हटा नहीं पा रहे है। अभी तक इस वायरल वीडियो और तस्वीर में लाखो कि संख्या में व्यूज आ चुके है।

कंगना रनौत को हुआ हैं प्यार, सबके सामने किया खुद खुलासा, जानिए कौन हैं वो सख्श..

वायरल वीडियो और तस्वीर में नोरा फ़तेही की पीच साड़ी और डीप नेक ब्लाउज ज्यादा ही आकर्षित लग रही है। इस साड़ी में नोरा काफी ही कमाल कि लग रही थी और उनका ये लुक हर किसी कों अपनी तरत आकर्षित कर रहा था। नोरा फ़तेही के इस वायरल तस्वीरें और वीडियो में अपने बालों कों बंधे रखा है और सामने से बालों को गोल कर रहा था। जिसमें वो काफी ही सुंदर लग रही है।

आपको हम बता दे की एक्ट्रेस नोरा फ़तेही अपनी वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैंस के लिए पोस्ट करती ही रहती है और उनके फैंस भी एक्ट्रेस नोरा फ़तेही को फॉलो करते है। फिलहाल नोरा फ़तेही अपनी आने वाले प्रोजेक्ट कों लेकर काफी व्यस्त चल रही है। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होती ही रहती है।

One Reply to “नोरा फ़तेही ने रेट्रो लुक में उड़ाये लोगो के होश, जो देखा वो देखते ही रह गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *