Milk Price Hike
Latest News Trending Trending News

Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी का दूध फिर 2 रु. महंगा, अब 1 लीटर दूध के लिए चुकाने होंगे..

महंगाई से आज के समय कोई अनजान नहीं है। हर दूसरे दिन किसी ना किसी चीज के दाम बढ़ते हुए दिख ही जाते है। जहाँ कुछ समय पहले हर दूसरे दिन पेट्रोल के दाम बढ़ रहे थे। वहीं अब अमूल और मदर डेयरी का दूध फिर 2 रूपए महंगा! अब 1 लीटर दूध के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए। इसलिए आज के अपने आर्टिकल में हम बात करेंगे अमूल दूध ओर मदर डेयरी के दूध में 2 रूपए की बढ़ोतरी के बारे में। जानते है इसके बारे में विस्तार से

Milk Price Hike

जैसा की आप सब जानते ही है की भारत देश में जहाँ पेट्रोल के दाम से लेकर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। वहां अब अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रूपए बढ़ा दिए है। हाल ही के शनिवार के दिन 16 अक्टूबर 2022 कों अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी अपनी कीमतों पर प्रति लीटर 2 रूपए की बढ़ोतरी की है। आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दें की मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में अपने फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। जिसकी जानकारी खुद मदर डेयरी के स्पोंसर ने किया है।

आपको हम बता दे की जहाँ आपको पहले अमूल दूध के एक लीटर फुल क्रीम दूध के लिये 61 रूपए प्रति लीटर चुकाने होते थे। अब इसके लिये आपको 63 रूपए प्रति लीटर देने होंगे। वहीं अमूल दूध के आधे लीटर फुल क्रीम का दूध 30 रूपए प्रति लीटर आता था। अब आपको इसके लिये 31 रूपए प्रति लीटर चुकाने होंगे। इसके आलवा भैंस के दूध में 2 रूपए प्रति देने होंगे। आपको हम बता दे की अमुल दूध के रेट 17 अक्टूबर 2022 से शुरू हो जायेगे।

अगर बात करें मदर डेयरी के दामों की तो जहाँ आपको पहले मदर डेयरी के एक लीटर फुल क्रीम दूध के लिये 61 रूपए प्रति लीटर चुकाने होते थे। अब इसके लिये आपको 63 रूपए प्रति लीटर देने होंगे। वहीं मदर डेयरी के गाये के फुल क्रीम का दूध 53 रूपए प्रति लीटर आता था। अब आपको इसके लिये 55 रूपए प्रति लीटर चुकाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *