jio fiber diwali offer 2022
Jio Jio Free Internet Jio News Jio Recharge Latest News

Jio ग्राहक को मिला दिवाली गिफ्ट, Jio Fiber लॉन्च किया Double Festival Bonanza ऑफर, जानिए डिटेल्स

आज के समय में हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों की अच्छी से अच्छी सर्विस दें रही है और देती आ रही है। ताकि उनके कस्टमर उनके साथ जुड़े रहे और उनकी सर्विस को छोड़कर कहीं दूसरी कंपनी की सर्विस को ना अपना ले। इसी सिलसिले को देखते हुए जिओ ने फिर से अपने ग्राहकों के लिये एक नया प्लान जारी किया है। जिसके तहत जिओ रहा है जिओ फाइबर डबल धमाका। जानते है इस ऑफर के बारे में विस्तार से

jio fiber diwali offer 2022

जीयो दें रहा है 100% कैश बैक ऑफर

जैसे जैसे जैसे दिवाली का दिन नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे टेलीकॉम कंपनीयाँ अपने ग्राहकों को एक से बढकर एक ऑफर दें रही है। इसी को जारी करते हुए जिओ अपने ग्राहकों के लिये लायी है इस दिवाली एक धमाकेदार ऑफर। जिसके तहत जिओ के फाइबर कस्टमर अब 6 महीने का प्लान खरीदकर पा सकते है 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर। आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दें की जिओ ने ये ऑफर कुछ ही समय के लिये रखा है उसके बाद ये ऑफर खत्म हो जायेगा और जिओ के फाइबर यूजरस इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते है। इसलिए इस ऑफर का फायदा उठाना है तो आपको 18 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर 2022 के बीच अपने जिओ फाइबर को 6 महीने के लिये रिचार्ज करना होगा।

इन प्लान्स में मिलेगी सुविधा

जिओ के द्वारा दिए जाने वाले इस ऑफर में जिओ के फाइबर यूजरस 6500 रूपए तक का लाभ पा सकते है। जो सिर्फ जिओ फाइबर के नये यूजरस को ही मिलेगा। इस ऑफर के तहत जिओ फाइबर यूजरस को 100 प्रतिशत का कैश बैक ऑफर मिलेगा। साथ ही ये ऑफर 599 रुपये और 899 रुपये के प्लान्स के साथ ही जिओ के नये फाइबर यूजरस को ही मिल रहा है।

599 वाले ऑफर में जजों फाइबर यूजरस को जिओ की तरफ से रिलायंस डिजिटल और नेटमेड्स के 1000 रुपये के वाउचर मिलेंगा और वहीं 1500 रुपये का वाउचर मिलेगा। साथ ही 30एमबीपीएस की स्पीड से नेट की सुविदा दी जाएगी और 14 ओ.टी.टी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस और 550 रूपए से ज्यादा की ऑन डिमांड चैनल्स का बेनिफिट मिलेगा।

वहीं अगर बात करें 899 रूपए के रिचार्ज में फाइबर यूजरस को 6 महीने के रिचार्ज में 6500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा। जिसमें 2000 रुपये का AJio कूपन और 1000 रुपये का रिलायंस डिजिटल कूपन साथ ही 500 रुपये का नेटमेड्स कूपन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *