आज का जमाना सोशल मीडिया का है। जहां हर कोई फेमस होना चाहता है। फिर चाहे वो कोई सेलिब्रिटी हो या फिर कोई आम इंसान। लेकिन सोशल मीडिया जब से आया है। तब से ही हर दूसरे दिन आपको कोई न कोई और किसी न किसी की वीडियो या फिर तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होते हुए दिख ही जाएगी। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेगे बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की। जिनकी एक बेहद ही हॉट तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
हाल ही के इन दिनों बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की एक तस्वीर सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हो रही है और जो भी ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की इस वायरल तस्वीर को देख रहा है। वो अपनी नजर इस वायरल तस्वीर से हटा ही नहीं पा रहा है और लोग ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की इस वायरल तस्वीर पर जमकर लाइक बरसा रहे है। आप भी देख सकते है। की इस वायरल तस्वीर में ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने पीले रंग का टू पीस स्विम सूट पहना है और ऐसा लग रहा है वो शीशे के सामने खुद की ही सेल्फी ले रही है। जिसमें वो बेहद ही बोल्ड और बिंदास लग रही है। साथ ही ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने इस वायरल तस्वीर में अपने बाल खुले रखे है और पैरो पर साधारण सी चप्पल पहनी हुई है।
#IleanaDcruz #ileanahot 💛🔥..UHD UPSCALED 🥲.. pic.twitter.com/XJxoYJPjNV
— 𝕾𝖔𝖚𝖙𝖍𝖎𝖓𝖉𝖎𝖆𝖓𝖍𝖊𝖗𝖔𝖎𝖓𝖊𝖘_𝖜𝖔𝖗𝖑𝖉 (@Southqueens1) October 3, 2022
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपनी इस हॉट वायरल तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसमें अब तक कुछ ही समय में लाखो की संख्या में लाइक और व्यूज आ चुके है। लोगो ने इलियाना डिक्रूज के इस वायरल तस्वीर पर जमकर कमेंट भी किए है। किसी ने लिखा है “बिकनी क्वीन” तो किसी प्रशंसक ने लिखा है “सेक्सिएस्ट इलियाना”। आपको हम आपको बता दे की बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के लिए पोस्ट करती ही रहती है और उनके फैंस भी उनको फॉलो करना नही भूलते है।