IAS Srishti Jayant Deshmukh 12th Marksheet Viral
Latest News Trending Trending News Viral

IAS सृष्टि जयंत देशमुख को 12वीं में आये थे इतना नंबर, वायरल हो रहा हैं मार्कशीट

जैसा की आप सब जानते ही है कै आईएएस की परीक्षा हर साल लाखो की तादाद में उम्मीदवार देते है। जिसमें से गिने चुने ही इस परीक्षा को पास कर पाते है। क्यूंकि कहा जाता है की आईएएस की परीक्षा सबसे कठिन होती है। लेकिन जों उम्मीदवार इस आईएएस की परीक्षा में पास कर लेते है वो फिर अन्य छात्रों के लिए इंस्पिरेशन बनते है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे IAS सृष्टि जयंत देशमुख की मार्कशीट के बारे में। जों हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

IAS Srishti Jayant Deshmukh 12th Marksheet Viral

जों छात्र आईएएस की तैयारी कर रहे है उन्हें जरूर मालूम होगा की आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख कौन है। फिर भी अगर आपको नहीं पता की सृष्टि जयंत देशमुख कौन है। तो हम आपको बता दे की सृष्टि जयंत देशमुख ने साल 2018 में पहले ही एटेम्पट ने आईएएस की परीक्षा पास की थी और अब उनकी 12वीं की मार्कशीट हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें उनके 10वीं कक्षा के सीजीपीए और 12वीं कक्षा के सीबीएसई में 93.2 फीसदी नंबर हासिल किए थे।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था और इन्होने भोपाल के “कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल” से स्कूली शिक्षा पूरी की है। सृष्टि जयंत देशमुख ने टरमीडिएट के बाद ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर दी थी और सबसे खास बात आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख ने साल 2018 में पहले ही एटेम्पट में आईएएस की परीक्षा पास की थी और उन्होंने आईएएस की इस परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की थी।

IAS Srishti Jayant Deshmukh 12th Marksheet Viral

आज के समय में आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के इंस्टाग्राम में 10 लाख से अधिक फोल्लोवेर्स है और वो आईएएस से संबधित विषयो के बारे में जानकारियाँ छात्रों के साथ शेयर करती रहती है और उनको बताती है की आईएएस की परीक्षा इतनी कठिन नहीं है। आईएएस की परीक्षा को पास करने के लिए सही और रणनीतिक तकनीकों को अपनाना जरूरी है। इसके साथ ही वह अपनी निजी और सार्वजनिक ज़िंदगी की झलकियां भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से छात्रों के साथ शेयर करती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *