जैसा की आप सब जानते ही है कै आईएएस की परीक्षा हर साल लाखो की तादाद में उम्मीदवार देते है। जिसमें से गिने चुने ही इस परीक्षा को पास कर पाते है। क्यूंकि कहा जाता है की आईएएस की परीक्षा सबसे कठिन होती है। लेकिन जों उम्मीदवार इस आईएएस की परीक्षा में पास कर लेते है वो फिर अन्य छात्रों के लिए इंस्पिरेशन बनते है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे IAS सृष्टि जयंत देशमुख की मार्कशीट के बारे में। जों हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
जों छात्र आईएएस की तैयारी कर रहे है उन्हें जरूर मालूम होगा की आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख कौन है। फिर भी अगर आपको नहीं पता की सृष्टि जयंत देशमुख कौन है। तो हम आपको बता दे की सृष्टि जयंत देशमुख ने साल 2018 में पहले ही एटेम्पट ने आईएएस की परीक्षा पास की थी और अब उनकी 12वीं की मार्कशीट हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें उनके 10वीं कक्षा के सीजीपीए और 12वीं कक्षा के सीबीएसई में 93.2 फीसदी नंबर हासिल किए थे।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था और इन्होने भोपाल के “कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल” से स्कूली शिक्षा पूरी की है। सृष्टि जयंत देशमुख ने टरमीडिएट के बाद ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर दी थी और सबसे खास बात आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख ने साल 2018 में पहले ही एटेम्पट में आईएएस की परीक्षा पास की थी और उन्होंने आईएएस की इस परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की थी।
आज के समय में आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के इंस्टाग्राम में 10 लाख से अधिक फोल्लोवेर्स है और वो आईएएस से संबधित विषयो के बारे में जानकारियाँ छात्रों के साथ शेयर करती रहती है और उनको बताती है की आईएएस की परीक्षा इतनी कठिन नहीं है। आईएएस की परीक्षा को पास करने के लिए सही और रणनीतिक तकनीकों को अपनाना जरूरी है। इसके साथ ही वह अपनी निजी और सार्वजनिक ज़िंदगी की झलकियां भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से छात्रों के साथ शेयर करती रहती है।