बॉलीवुड के सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया कों भला कौन नहीं जनता है। जिनके फैंस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। हिमेश रेशमिया ने अपने दम पर बॉलीवुड कों एक से बड़कर एक सुपरहिट होने दिए है। लेकिन आज हम बात करेंगे हिमेश रेशमिया कि मस्ती के बारे में। जों इन दिनों हाल ही में सुर्खियां बनी हुई है। जिसेमें वो सिंगर नेहा कक्कड की पोल खोल रहे है।
बॉलीवुड के सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड कों एक से बड़कर एक गाने दिए है और इनके गाने हर जगह चलाये जाते है फिर शादी समारोह हो या फिर किसी पार्टी में। लेकिन हाल ही में एक इवेंट में दौरान हिमेश रेशमिया ने सिंगर नेहा कक्कड़ कि क्लास ले ली। आपको हम बता दे कि “इंडियन आइडल 13” जल्द ही आप कों अपने टी.वी में दिखने वाला है। जैसे कि “इंडियन आइडल 12” सुपरहिट शो हुआ था। ऐसे ही उम्मीद जताई जा रही है कि “इंडियन आइडल 13” भी पिछली बार कि तरफ सुपरहिट साबित होगा।
आपको हम बता दे कि कि “इंडियन आइडल 13” के शो में जज कि भूमिका में हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी है। तो वहीं होस्ट के रूप में इस शो कों आदित्य नारायण होस्ट करेंगे। इसी बीच जब इस शो के लिए वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था। तब इसी दौरान हिमेश रेशमिया ने सिंगर नेहा कक्कड़ कि क्लास ले ली और बातों ही बातों में उनके पति रोहनप्रीत का नाम लेकर उनसे मस्ती करने लगे। जिसे देखकर वहाँ बैठे सभी मौजूद लोग हँसने लगे। हिमेश रेशमिया बताते है कि इंडियन आइडल के शो कि जब शूटिंग होती है। तब नेहा कक्कड़ के टेबल में उनके पति रोहनप्रीत कि तस्वीर होती है।
आपको हम बता दे की बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान सिंगर हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ अपनी वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैंस के लिए पोस्ट करते ही रहते है और उनके फैंस भी हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ को फॉलो करना नहीं भूलते है। फिलहाल हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ अपने आने वाले शो “इंडियन आइडल 13” कों लेकर काफी व्यस्त चल रहे है।