आज के समय में क्रिकेट पुरे विश्व में एक ऐसा खेल बन गया है जिसे देश में ही नहीं पुरे विश्व में बड़े ही उत्साह के साथ देखा जाता है और भारत में तो क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हाल ही में इन दिनों चल रहे लीजेंड क्रिकेट लीग के बारे में। जिसमे 8वें मैच के लास्ट ओवर में हुआ कुछ ऐसा कमाल। जानते है इसके बारे में विस्तार से।
जैसा की आप सब जानते ही है की आज कल लीजेंड क्रिकेट लीग चल रहा है। जिसमें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट से रिटायरमेंट होने वाले खिलाडी इस मैच को खेल रहे है। जैसे की भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग से लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। तो वहीं वेस्ट इंडीज के ब्रेन लारा से लेकर ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली तक इस लीजेंड क्रिकेट लीग के हिस्सा है। इसी बीच 8वें लीजेंड क्रिकेट लीग में मोहम्मद कैफ की टीम मणिपाल टाइगर्स ने युसूफ पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स को आखिरी के 20 ओवर में 3 रन से हरा दिया।
आपकी जानकरी के लिए हम आपको बता दे की मोहम्मद कैफ की टीम मणिपाल टाइगर्स ने पहले खलते हुए 20 ओवर में युसूफ पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ 175 रन ठोक दिए। जिसमे जेसी राइडर ने 35 गेंदों में 47 रन मारे। तो वहीं ततेंदा तैबू ने भी युसूफ पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ आमदार पारी खेली और मात्र 30 गेंदों के 5 चोके और 4 छक्के लगाकर 54 रन बनाये। भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से कप्तान युसूफ पठान ने 25 रन देकर 2 विकेट झटके।
175 रन के जवाब में उतरी युसूफ पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स ने 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी और लास्ट ओवर में 3 रन से उन्हें हार का सामना करना पडा। इस मैच में भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान ने मोहम्मद कैफ की टीम मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ 2 चोके और 4 छक्के लगाकर 46 रन की अतिशी पारी खेली। तो वहीं उनके छोटे भाई इरफ़ान पठान ने मात्र 14 गेंदों पर 23 रन ठोक दिए। लेकिन आखिरी ओवर में युसूफ पठान मणिपाल टाइगर्स के बॉलर अवाना की गेंद पर आउट हो गए और जीता हुआ मैच युसूफ पठान के हाथों से निकल गया। इस मैच में मणिपाल टाइगर्स की तरफ से हरभजन सिंह और अवाना ने 2-2 विकेट लिए।