highlight Harmanpreet Kaur Charlotte Dean's runout Deepti Sharma
Cricket Cricket Highlight Cricket News Cricket Samachar Cricket Viral Latest News Trending News

चार्लोट डीन के रनआउट का विरोध करने वाले को हरमनप्रीत कौर नें दिया करारा जवाब, किया दीप्ती शर्मा का समर्थन

आज के समय में क्रिकेट इतना बड़ा खेल हो गया है की इसे देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी बड़े ही उत्साह के साथ देखा जाता है। फिर चाहे पुरुषों का क्रिकेट मैच हो या फिर महिलाओ का। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हाल ही में 24 सितम्बर 2022 को महिलाओ के बीच खेला गया 3 वनडे श्रृंखला का आखिरी मैच में हुए एक घटना का। जिसके बाद क्रिकेट दो हिस्सों में बंट सा गया है।

highlight Harmanpreet Kaur Charlotte Dean's runout Deepti Sharma

आपको हम बता दे की महिलाओ का मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया 3 वनडे श्रृंखला का आखिरी मैच 24 सितम्बर 2022 को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। जहाँ महिला भारतीय टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी थी। महिला टीम ने 45.4 ओवर में मात्र 169 रन का स्कोर बनाकर आउट हो गयी थी और महिला इंग्लैंड टीम को 170 रन बनाने का टारगेट दिया। जवाब में उतरी महिला टीम ने 43.3 ओवर में 153 रन बनकर आउट हो गयी थी और उस समय महिला इंग्लैंड की टीम की अंतिम जोड़ी चार्लोट डीन और एक्लेस्टोन मैदान में थी और ये मैच भारतीय महिला टीम इंग्लैंड महिला टीम से जीत गयी। जबकि एक समय ऐसा लग रहा था की इंग्लैंड महिला टीम भारत से यह मैच छीन लेगा। लेकिन दीप्ती शर्मा ने महिला इंग्लैंड टीम की प्लेयर चार्लोट डीन को मैनकेड तरीके से रनआउट करके आउट कर दिया।

लेकिन इस मैच में एक ऐसी घटना घटी जिससे लग रहा है की क्रिकेट अब दो हिस्सों में बंट सा गया है। हुआ कुछ ऐसा की जब इंग्लैंड महिला टीम की अंतिम जोड़ी जोड़ी चार्लोट डीन और एक्लेस्टोन मैदान में थी। तब चार्लोट डीन 47 रन और एक्लेस्टोन 10 रन पर खेल रही थी। उसी समय भारतीय महिला प्लेयर दीप्ती शर्मा 44वें ओवर की चौथी गेंद डाल रही थी। तभी चार्लोट डीन दूसरी साइड पर रन पर थी। जैसे ही दीप्ती शर्मा ने बॉल डाली तो उसी समय चार्लोट डीन रन लेनी भागी। लेकिन दीप्ती शर्मा ने तब तक बॉल अपने हाथ से फैंकी भी नहीं थी और इंग्लैंड की महिला प्लेयर चार्लोट डीन को मैनकेड तरीके से रनआउट किया और उन्हें आउट घोषित कर दिया। इसके बाद चार्लोट डीन मैदान में रोने लगी।

बहुतो का कहना है की ये गलत है तो बहुत से लोग इसे सही बता रहे है। इसी बीच महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम के प्लेयर दीप्ती शर्मा का साथ दिया है और कहा है की उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है ना ही क्रिकेट प्रारूप का कोई उल्लंघन किया है। दीप्ती शर्मा ने जों भी किया है वो आईसीसी के नियम के अनुसार ही किया है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मामले पर दीप्ति शर्मा का सपोर्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी इस अंदाज से दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *