क्रिकेट कों हर कोई पसंद करता है। फिर चाहे देशी हो या विदेशी लोग हर किसी कों क्रिकेट पसंद है और भारतीय को तो क्रिकेट इस हद तक पसंद है की वो क्रिकेट के लिए कुछ भी कर सकते है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के हम बात करेंगे भारतीय टीम के ऑल राउंडर सर अजय जडेजा की। जिनका बचपन बिना माँ और गरीबी में गुजरा। इसके बावजूद भी आज जडेजा भारतीय टीम के सबसे खतरनाक ऑल राउंडर में से एक है। जानते है इसके बारे में विस्तार से
दोस्तों भारतीय टीम के ऑल राउंडर कहे जाने वाले सर जडेजा कों भला कौन नहीं जानता है। जडेजा ने कहीं बार भारतीय टीम कों मैच के द्वारान मुसीबत से निकला है और अपने क्रिकेट के जौहर से दर्शकों कों अपनी तरफ आकर्षित किया है। लेकिन शायद आपको नहीं पता की जडेजा का बचपन काफी गरीबी से बिता और बचपन में ही उनकी माता का देहांत हो गया था। उनके पिता चाहते थे की वो एक आर्मी अफसर बने। लेकिन इसके बावजूद भी जडेजा आर्मी ऑफिसर ना बनके एक क्रिकेट बने। जिन्हे आज पूरी दुनिया जानती है।
ताबड़तोड़ सुर्या कुमार यादव रिकॉर्डतोड़…मात्र 18 गेंदों में 50 ठोक दुनिया लहराया भारत का झंडा
जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को हुआ था और जब वह मात्र 17 साल के थे तब साल 2005 में एक सडक दुर्घटना में उनकी माता का देहांत हो गया था। जडेजा की माता का सपना था की उनका बेटा एक बार क्रिकेर में मैदान में उतरे और देश के लिए खेले साथ ही इंडिया की जर्सी पहने। लेकिन रविन्द्र जडेजा के क्रिकेट बनने से पहले ही उनकी माता का देहांत हो गया था। जब जडेजा की माता का देहांत हुआ तब उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। क्यूंकि जडेजा के पिता चाहते थे की वो एक आर्मी अफसर बने। लेकिन इसके बावजूद भी जडेजा की बहन ने उनका साथ दिया और उन्हें क्रिकेट जारी खेलने की सलाह दी और उन्हें प्रेरित किया।
आपकी जानकरी के लिए हम आपको बता दे की रविन्द्र जडेजा की बहन अपने भाई जडेजा कों खेलने के लिए प्रेरित करती थी और उनके अकादमी की फीस भर्ती थी। आज के समय अपने खेल की वजह से रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे खतरनाक ऑल राउंडर में से है। जिन्होंने अपने दम पर कहीं बार टीम कों जितवाया है। आज क्रिकेट के बलबूते ही जडेजा के पास दौलत – शौहरत सब कुछ है। जों एक आम. व्यक्ति का सपना होता है।