Google Scholarship
Education Latest News New Scholarship Scholarship Student Scholarship

Google Scholarship 2022: गूगल दे रहा है 8 लाख रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप, यहां से करें आवेदन

आज के समय में गूगल के बारे में किसको नही पता होगा। बिना गूगल के आज के समय इन्टरनेट में कुछ भी सर्च करना और उसके बारे में जानना नामुमकिन सा है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेगे गूगल दे रहा है 8 लाख रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप। कैसे करना है आवेदन। जानेंगे इसके बारे में विस्तार से

Google Scholarship

जैसा की आप सब जानते ही है। की गूगल एक बहुचर्चित कंपनियों में से एक है। जिसमें नौकरी मिलना सपने से कम नहीं है। क्युकी गूगल में अगर किसी की नौकरी लग जाती है। तो समझो उसकी किस्मत की लॉटरी लग गई हो। क्युकी गूगल आज के समय बहुचर्चित कंपनियों में से एक है। जिसमें हर कोई नौकरी करना चाहता है। इसी को देखते हुए गूगल दे रहा है 8 लाख रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की गूगल फ्री प्रोग्राम स्कॉलरशिप काफी दिनों से चला रहा है। जिसके तहत इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवारों को गुगल दे रहा है 10 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप। यानी की भारतीय पैसों में लगभग 8 लाख 15 हजार 545 रुपए।

आपको हम बता दे की गूगल ने इस स्कॉलरशिप का नाम “Generation Google Scholarship Venkat Panchapakesan Scholarship India” रखा है और फिलहाल गूगल ने यह स्कॉलरशिप केवल लड़कियों के लिए निकाली है। जिसके तहत सिर्फ लड़कियां ही इस स्कॉर्लशिप के लिए आवेदन कर सकती है।

Google Scholarship में किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

1 – जो भी उम्मीदवार लडकियां इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहती है। उनके पास कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है।

2 – उम्मीदवार लड़की मूल रूप से भारत का नागरिक होती चाहिए।

3 – उम्मीदवार को एक खास तरह के टेस्ट से गुजरना होगा। जिसके तहत उम्मीदवार का इस स्कॉलरशिप में चयन किया जाएगा।

Google Scholarship 2022 में कैसे करे आवेदन?

1 – सबसे पहले उम्मीदवार को गूगल की आधिकारिक वेबसाइट General Google Scholarship Asia Pacific पर जाना होगा।

2 – इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक होम पेज खुलकर आ जाएगा।

3 – अब उम्मीदवार के सामने एक गूगल स्कॉलरशिप संबंधित जुड़ा फॉर्म आयेगा। उम्मीदवार को इस फॉर्म में अपनी सभी जानकारियों को भरकर ऑनलाइन में माध्यम से सबमिट करना होगा।

4 – इसके बाद उमीदवार का फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *