देश के माने जाने कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव कों भला कौन नहीं जानता है। जिनके फैंस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है और राजू श्रीवास्तव ने हमें अपने चुटकुलो से काफी हंसाया है। लेकिन 21 सितम्बर सुबह, बुधवार के दिन उनका देहांत हो गया। जिससे देशभर में और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के फैंस के बीच मायूसी का मौहोल सा छा गया। आज हम अपने इस आर्टिकल में इसी से संबधित विषय पर बात करेंगे।
जैसा कि आप सब जानते ही है कि आयुर्वेद में कहा गया है कि हंसना सेहत के लिए सबसे अच्छी दवा है। हँसने से हमारी कहीं बीमारियां दूर हो जाती है और शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। हमारे देश में बहुत से ऐसे कलाकार है। जिन्होंने हमें खूब हंसाया है और उनमें से सबसे ऊपर जिस सख्श का नाम आता है। उनका नाम है कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव। लेकिन दुर्भाग्यवश 21 सितम्बर 2022, बुधवार के दिन 58 साल के कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव कह गए दुनिया को अलविदा।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि 10 अगस्त 2022 को राजू श्रीवास्तव जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। उसी दौरान उनको हार्ट अटैक आया और उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया था। जहाँ उनकी हालत काफी ख़राब हो गयी थी और वह कोमा में चले गए थे। जिससे उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया गया था। बीच में ऐसी भी खबर आयी थी कि उन्हें होश आ गया है। जिससे उनके फैंस और तमाम देशवासियों के चेहरें में खुशी आ गयी थी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और 21 सितम्बर 2022, बुधवार के दिन 58 साल के कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। यह खबर सुनकर पूरा देश जैसे मायूसी में डूब गया हो और एक कलाकार जों सब को हँसाता था वो अब हमारे बीच नहीं रहा।
सूत्रों के अनुसार कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार 22 सितम्बर 2022 को किया जाएगा। राजू श्रीवास्तव के जाने के बाद देश में ही नहीं बल्कि विदेशो से भी उनके फैंस उनके जाने का दु:ख सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भेज रहे है और उनके फैंस और परिवार को इस दुख कि घड़ी में हिम्मत बाँधने कि संवेदनायें दे रहे है।