जैसा की आप सब जानते ही है की छुट्टियां किसे पसंद नहीं होती है। फिर चाहे स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे हो या फिर ऑफिस में नौकरी करने वाले आज के युवा वर्ग। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे देशभर के बैंको में काम करने वाले कर्मचारीयों की अक्टूबर के महीने में भरमार छुट्टियों के बारे में। तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से
जैसा की आप सब जानते ही है की ये सितम्बर का महीना चल रहा है और अब अगले महीने अक्टूबर आने वाला है। जिसे देखकर सबसे ज्यादा जों खुश है वो है देशभर के बैंको में काम कर रहे कर्मचारी। सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर के महीने में बैंक की करीब 21 छुट्टियां है। जिससे बैंक 21 दिनों तक बंद रहेंगे। लेकिन सवाल अब ये उठता है की अगले महीने अक्टूबर के पुरे एक महीने में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे तो ऐसे तो बैंक का कामकाज में बाधा आ सकती है और इसमें अगर जिसको सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा वो है आम जनता को। जिनका पैसा बैंक में जमा रहता है और उन्हें कभी भी पैसो की जरूरत बैंक से पड़ सकती है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार बैंक ने अपने सभी काम पहले ही से निपटा लिए है। जिसे देखते हुए अगले महीने बैंको में 21 दिन की सरकारियां छुट्टियां आ रही है उसका फायदा बैंक में काम कर रहे सभी कर्मचारी उठा सकते है।
आपको हम बता दे की देशभर में बैंको में जों 21 दिन की छुट्टियां अगले महीने अक्टूबर से पड़ रही है वो कब – कब है। इसकी पूरी लिस्ट हमने निचे विस्तार से आपको बताने की कोशिश की है।
October Bank Holiday List
1 अक्टूबर – बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग (पूरे देश में)
2 अक्टूबर – रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी (पूरे देश में)
3 अक्टूबर – महाअष्टमी (दुर्गा पूजा) (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में अवकाश रहेगा)
4 अक्टूबर – महानवमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी) (पूरे देश में छुट्टी)
6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
8 अक्टूबर – दूसरा शनिवार अवकाश और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) (भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
9 अक्टूबर – रविवार
13 अक्टूबर – करवा चौथ (शिमला)
14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)
16 अक्टूबर – रविवार
18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
23 अक्टूबर – रविवार
24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा (गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा
27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
30 अक्टूबर – रविवार
31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की यह सब जानकारियां हमने इंटरनेट के माध्यम से ली है। इसमें किसी प्रकार की कोई भी भिन्नता या गलती होती है तो इसकी जिम्मेदारी हमारी वेबसाइट की नहीं होंगी। इसलिए आपका फ़र्ज बनता है की आप भी इन सभी छुट्टियों की जाँच कर ले।