anjali vishal diljale song
Entertainment Entertainment News Latest News Trending News Viral

अंजलि अरोड़ा वायरल वीडियो के बाद आरही “Diljale” अंदाज में विशाल पाण्डेय के साथ इस गीत में

आज के समय अंजलि अरोड़ा लोगो की नजरों में छाई हुई है और अक्सर उनकी वीडियो आपको सोशल मीडिया में स्पॉट करते हुए दिख ही जाती है। कच्चा बादाम से फेमस हुई अंजलि अरोड़ा आज के समय काफी लोगों कि पसंद बन गयी है और अब दूसरे दिन उनकी वीडियो अक्सर उनके फैंस कों देखने कों मिल ही जाती है। लेकिन हाल ही में कुछ दिनों पहले अंजलि अरोडा का एक MMS वीडियो वायरल हुआ था। जिसे देख कर उनके फैंस से लेकर उनके दोस्त सभी हैरान है।

anjali vishal diljale song

आजकल सोशल मीडिया में जमकर लोगों की वीडियो वायरल हो रही है। जिसे देखकर कभी हमारे चेहरे में हंसी आ जाती है, तो कभी कुछ वायरल वीडियो ऐसी होती है, जिसे देखकर हम सब हैरान रह जाते है और हम सोचने में मजबूर हो जाते है की आखिर ये कैसे हो सकता है। लेकिन” कच्चा बादाम” के गाने में ठुमके लगाकर मशहूर हुई अंजलि अरोड़ा के एक वायरल MMS वीडियो ने सबको हरिन कर दिया है और इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां बनी हुई है और जों भी अंजलि अरोड़ा की वायरल वीडियो देख रहा है वो अपनी नजर इस वीडियो से हटा नहीं पा रहा है।

बहुत से लोगो का कहना है की यह वीडियो अंजलि अरोड़ा की नहीं है। जबकि कुछ लोगो का का कहना है की यह वीडियो अंजलि अरोड़ा का ही है और इस वायरल वीडियो में उनका बॉयफ्रेंड ही है। जों कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में अंजलि अरोड़ा के साथ स्पॉट करते हुए दिखाई दिया था।

Akshara Singh Viral Video Download Link

अजली अरोड़ा नें वायरल विडियो को लेकर दिया ये जवाब

हालांकि अंजलि अरोड़ा से जब मीडिया ने उनके इस वायरल वीडियो के बारे में पूछा तों उन्होंने इसका जवाब डिमांड उचित नहीं समझा और मीडिया को स्किप करने को कहा। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट में 11 मिलियन से अधिक फोल्लोवेर्स है और वो अपने फैंस के लिए अपनी वीडियो और तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती ही रहती है।

अजली अरोड़ा और विशाल पाण्डेय की जोड़ी दिखेगी दिलजले में

हाल ही में अंजलि अरोड़ा नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक गाने का पोस्टर शेयर किया हैं और कैप्शन में लिखा हैं की सबसे प्रतीक्षित परियोजना यहाँ हैं मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूँ यह एक धमाकेदार गीत है, यह गीत “Diljale” हैं जिसका इंतजार फैन्स को काफी लम्बे समय से था. आशा अब ये लगाये जा रहे हैं की अंजलि अरोड़ा और विशाल पाण्डेय का यह दिलजले गीत जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा. जिसके लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |

अंजलि अरोड़ा के इस वायरल वीडियो की जानकारियां हमने इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से निकाली है। इसके बारे में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि jobsearches.in नही करता हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *