Amitabh Bachchan's younger brother, the owner of crores, is living in poverty
Entertainment Latest News

करोड़ो के मालिक अमिताभ बच्चन का छोटा भाई गरीबी में गुजार रहा जिंदगी, देखकर आँख से आशु निकल जाएंगे आपके

बॉलीवुड के सुपरस्टार बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन खान कों भला कौन नहीं जनता है। जिनके फैंस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। अमिताभ बच्चन ने अपने दम पर बॉलीवुड कों 70 के दशक से लेकर अब तक एक से बड़कर एक सुपरहिट फ़िल्में दी है। लेकिन आज हम बात करेंगे अमिताभ बच्चन के भाई कि। जो आज के समय में गरीबी से जूझ रहे है।

Amitabh Bachchan's younger brother, the owner of crores, is living in poverty

जैसा कि आप सब जानते ही है कि बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर अभिनेता अमिताभ को किसी के पहचान कि जरूरत नहीं है। आज उनके पास किसी भी चीज कि कमी नहीं है और आज के समय अमिताभ बच्चन कि सम्पति कि बात करें। तों फाॅर्स सूची के अनुसार आज के समय अभिनेता अमिताभ बच्चन कि सम्पति लगभग 3200 करोड़ से अधिक कि है और आप सब जानते ही है उनके पुत्र अभिषेक बच्चन और बहु भी बॉलीवुड अभिनेता है और अमिताभ बच्चन कि पत्नी जया बच्चन अपने समय कि मशहूर अभीनेत्री रह चुकी है।

लेकिन अरबो कि सम्पति और इतने फेमस होने के बाद भी आज अभिनेता अमिताभ बच्चन का भाई गरीबी कि हालत में जी रहा है। आपको हम बता दे कि अमिताभ बच्चन के चचेरे भाई जो कि उनकी बुआ के लड़के है और उनका नाम है अनूप रामचंद्र। वो आज के समय गरीबी में जी रहे है और इसके पीछे का कारण है। इनका एक पारिवारिक जमीन विवाद। इस ज़मीन के कारण ही इन दोनों भाइयो ने काफ़ी सालो से एक दूसरे से दूरी बना ली है और कहा नाता है कि इस ज़मीन विवाद के कारण अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने भाई को पूछते भी नहीं है। सूत्रों के अनुसार कहा जाता है कि जब अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन कि शादी हुई थी। तब भी अमिताभ बच्चन के चचेरे भाई अनूप रामचंद्र अपने भतीजे कि शादी में नहीं आये थे।

amitabh bacchan family

आपको हम बता दे की बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपनी वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैंस के लिए पोस्ट करते ही रहते है और उनके फैंस भी अमिताभ बच्चन को फॉलो करना नहीं भूलते है। फिलहाल अमिताभ बच्चन अपने आने वाली फिल्म को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है। 

Disclaimer: यह न्यूज़ सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारी के आधार पर बनाई गई हैं. इस न्यूज़ में कितनी सच्चाई हैं इसकी पुष्टि jobsearches.in नही करता हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *