Amazing Upcoming Disney Web Series
Entertainment Latest News

Upcoming Disney Web Series: जल्द आ रहा हैं यह धमाकेदार वेब सीरीज, देखिये नाम और

आज के समय में ओ.टी.टी प्लेटफार्म ने हर जगह अपनी छाप छोड़ रखी है। अब लोग ज्यादातर समय बाहर सिनमे में फिल्म देखने कि बजाय घर पर ही ओ.टी.टी प्लेटफार्म के माध्यम से वेब सीरीज देखना पसंद करते है। क्युकी इसमें अनेको भाषाओ में अलग – अलग तरह के कंटेंट मौजूद होते है। हाल ही में इन दिनों डिज्नी + हॉट स्टार ने अपनी तीन नई वेब सीरीज की घोषणा की है। जिसके बारे में हम आपको एक – एक करके विस्तार से बतायेगे।

Amazing Upcoming Disney Web Series

1 – लुटेरे

इस वेब सीरीज कि कहानी बिहार के एक गाँव कि है। जहां जाती के लिए काफी संघर्ष होता है और यह वेब सीरीज गाँव के लुटेरों पर आधारित है, जो जाधवों के आसपास ही घूमती रहती है। आपको हम बता दे कि इस वेब सीरीज में पहली बार हंसल मेहता के बेटे जय मेहता लीड रोल में दिखने वाले है और ये उनकी पहली वेब सीरीज होंगी। जिसमे वो लीड रोल में नजर आने वाले है। जब हंसल मेहता से इस वेब सीरीज फिल्म “लुटेरे” के बारे बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि ये मेरे लिए खुशी कि बात है। कि इस फिल्म में मेरा बेटा जय मेहता लीड रोल में काम कर रहा है और ये वेब सीरीज फिल्म उन्ही के निर्देशक में बन रही है।

2 – आर या पार

इस वेब सीरीज का इंतजार एक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता के फैंस को काफ़ी बेसब्री से है। इस फ़िल्म में समाज में हो रहे आज के समय के राजनीतिक द्वारा अत्याचार और वित्तीय मशीनरी के खिलाफ एक व्यक्ति कि संघर्ष कि कहानी को इस वेब सीरीज फ़िल्म में दर्शाया गया है। जो एक आदिवासी होता है। कहा जा रहा है कि ये फ़िल्म कुछ अलग और हटके होने वाली है और दर्शकों को ये फ़िल्म काफ़ी पसंद आने वाली है।

Viral Video: दूल्हे और भाभी ने शादी के मंडप में सबके सामने कर लिया “चुंबन” दुल्हन हुई उग्र, वीडियो हुई वायरल

3 – ताजा खबर

ये फिल्म देश के जाने माने यूट्यूबर भुवन बाम कि पहली वेब सीरीज है। जो सीरीज डिज्नी + होस्ट स्टार पर जल्द ही आप सब को देखने को मिलेगी। आपको हम बता दे कि यह वेब सीरीज फेमस यूट्यूबर भुवन बाम कि पहली वेब सीरीज फिल्मो होंगी। इस वेब सीरीज में यूट्यूबर भुवन बाम लीड रोल में नजर आने वाले है और यह फिल्म मुंबई के एक स्वच्छता कार्यकर्ता की कहानी पर आधारित है। जब “ताजा खबर” वेब सीरीज फ़िल्म को लेकर भुवन बाम से पूछा गया तो उनका कहना था कि या फिल्म मेरे लिए ख़ास है। क्युकी यह फ़िल्म समाज की परेशानियों को बाहर लाती है और मेरा रोल इस फ़िल्म में वास्य का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *