आपने भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह कों तो जरूर देखा होगा। अक्षरा सिंह आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री कि जाना मना चेहरा है। जिनके काफी बड़ी संख्या में फैन फोल्लोविंग है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के एक पोस्टर कि। जिसमें वो देवी के अवतार पर नजर आ रही है और लोग उनको काफी ट्रोल कर रहे है। जानते है इसके बारे में विस्तार से।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐसा प्लेटफार्म है। जहाँ आप रातो रात सुर्खियों में आ सकते है और हर किसी कि जुबान पर छा सकते है। कोई अच्छे काम कि वजह से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छा जाता है तों कोई गलत काम कि वजह से।
इसी बीच हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में भोजपुरी इंडस्ट्री कि जानी-मानी अदाकरा अक्षरा सिंह का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमें वो देवी के अवतार में नजर आ रही है। अक्षरा सिंह ने अपने अपकमिंग गाने “चौसठ जोगनिया माई” का फर्स्ट लुक अपने फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।
जिसमें उन्होंने लाल रंग कि साडी पहनी हुई है और हाथ में त्रिशूल पकडा हुआ है और माथे में सिंदूर लगा रखा है। इस पोस्टर में अक्षरा सिंह देवी के अवतार में नजर आ रही है और अपने सोशल मीडिया में पोस्टर को पोस्ट करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा कि “मेरे नए देवी गीत का फर्स्ट लुक। जल्दी ही मेरे चैनल अक्षरा सिंह ऑफिशियल पर आ रहा है। एक नया अवतार और अथक प्रयास इस बार माता रानी और आपके लिए। जय माता दी”।
अगर आपके पास भी है यह खास नोट तो मिलेंगे लाखों रूपये, घर खंगाल लीजिए
लेकिन अक्षरा सिंह अपकमिंग गाने “चौसठ जोगनिया माई” का फर्स्ट लुक शेयर कों लेकर लोग उनकों काफी ट्रोल कर रहे है और इसके पीछे का कारण है उनके हाल ही में कुछ दिन पहले एक MMS वीडियो वायरल हुआ था और अब लोग उनके इस देवी के पोस्टर कों लेकर काफी ट्रोल कर रहे है और कह रहे है कि जों ऐसे गलत काम कर सकता है उसको कोई हक नहीं कि वो हमारी धार्मिक आस्था कों आहात पहुचाये और बहुत से लोग कह रहे है कि तुम इस लायक नहीं हो कि देवी का रूप धारण कर सको। आपको हम बता दे कि अक्षरा सिंह आपको जल्द ही बिग बॉस 16 के ओटीटी कंटेस्टेंट में दिखने वाली है।