आज के समय में क्रिकेट पुरे विश्व में एक ऐसा खेल बन गया है जिसे देश में ही नहीं पुरे विश्व में बड़े ही उत्साह के साथ देखा जाता है और भारत में तो क्रिकेट को भगवान की तरह पूजा जाता है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हाल ही में इन दिनों चल रहे “कैरेबियन प्रीमियर लीग” में अफगानिस्तान के प्लेयर मोहम्मद नेबी ने की छक्कों की बारिश के बारे में। जानते है इसके बारे में विस्तार से।
जैसा की आप सब जानते ही है की आज कल “कैरेबियन प्रीमियर लीग” लीग चल रहा है। जिसमें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाडी इस मैच में शामिल है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की जमैका तल्लावाज और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी की टीम “जमैका तल्लावाज” ने पहली बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान फाक डुप्लेसी की टीम” सेंट लूसिया किंग्स” के खिलाफ 20 ओवर में 148 रन का स्कोर बना सकी। जिसमें ओपनर शामराह ब्रुक्स ने 31 गेंदों पर 47 रन ठोक दिए साथ ही अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने मात्र 15 गेंदों पर 4 छक्के जड़कर नाबाद 31 रन ठोक डाले। वहीं सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से डेविड विसे ने 19 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके थे।
Nabi puts on a display!! After smashing an unbeaten 31 off 15, Mohammad Nabi claimed 3 wickets earning him the @Dream11 MVP award!! #CPL22 #SLKvJT #CricketPlayedLouder #Dream11 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/fkB0A7pi4w
— CPL T20 (@CPL) September 28, 2022
148 रन के जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका के कप्तान फाक डुप्लेसी की टीम सेंट लूसिया किंग्स 18 ओवर में 115 रन ही बना सकी और पूरी टीम 18 ओवर में ही आउट हो गयी। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से कप्तान फाक डुप्लेसी ने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 41 रन बनाये। लेकिन इसके बावजूद भी कप्तान फाक डुप्लेसी अपनी टीम सेंट लूसिया किंग्स को जीता नहीं सके और पूरी टीम 115 रनो पर ही सिमट के रह गयी। इस मैच में मोहम्मद नबी ने साउथ अफ्रीका के कप्तान फाक डुप्लेसी की टीम सेंट लूसिया किंग्स के 10 रन देकर 3 विकेट झटके। तो वहीं ईमाद वासिम ने 2 और पाकिस्तान के तेज बॉलर मोहम्मद आमिर ने भी अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी की टीम सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से 2 विकेट लिए।