आपने स्टार प्लस का धारावाहिक शो दिया और बाती तो जरूर देखा होगा। जिसने एक समय घर घर तक एक अलग पहचाना बना ली थी और इस शो के कलाकारों ने भी घर घर में लोगो के दिलो में एक खास जगह बना ली थी। लेकिन हाल ही में इन दिनों इस शो की मुख्य कलाकार कनिष्का ने बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर साजिद खान ने बारे में की ऐसी बातें। जिसे सुनकर बॉलीवुड के तमाम कलाकार हुए हैरान। जानते है इसके बारे के विस्तार से
हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया और बाती शो की मुख्य कलाकार कनिष्का ने बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान की पोल खोलते हुए कहा की मैं एक बार एक फिल्म की लिए ऑडियंस देने गई थी। तो उस समय साजिद खान ने उनसे कहा की तुम्हारी बॉडी काफी हॉट है एक बार शर्ट ऊपर करके अपना पेट दिखाओ। इस बात पर मुझे अजीब सा लगा और मैं तुरंत वहां से निकल गई। क्युकी मैं काफी डर गई थी।
एक्ट्रेस कनिष्का ने साजिद खान पर उन्हें सैक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है और फिलहाल वो इंडिया से बाहर रहती है। उन्होंने आजतक से इंटरव्यू में बताया की साजिद खान ने उन्हें कहा की तुम्हारी बॉडी मैंने देखी है। तुम काफी बोल्ड हो और काफी हॉट हो। एक बार शर्ट उपर करके अपना पेट दिखा सकती हो। मैं डर गई थी और सोच में पड़ गई की क्या कोई इतना इस हद तक गुजर सकता है। की एक पिक्चर के लिए कोई मुझसे ऐसे काम करने के लिए बोले।
जब उनसे बिग बॉस के बारे में पूछा गया। जिसमें साजिद खान भी है। तो इस पर एक्ट्रेस कनिष्का ने कहा की उन्होंने आज तक बिग बॉस का एक भी एपिसोड नही देखा है और ना ही उन्हें बिग बॉस पसंद है। लेकिन बिग बॉस काफी पॉपुलर शो है और इसे पूरी दुनिया देखती है। लेकिन मैं कहना चाहूंगी की आखिर इस शो में ऐसे लोगो को शामिल किया जाए जो इस शो के लायक हो ऐसे लोग नही जो पहले से ही दूसरो को नजरों में गिरे हो।