Actress exposed Sajid Khan and the industry, told how girls are hated
Entertainment Entertainment News Latest News

तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं’, एक्ट्रेस ने साजिद खान और इंडस्ट्री की खोली पोल, बताया कैसे लड़कियों को करते हैं हैरेस

आपने स्टार प्लस का धारावाहिक शो दिया और बाती तो जरूर देखा होगा। जिसने एक समय घर घर तक एक अलग पहचाना बना ली थी और इस शो के कलाकारों ने भी घर घर में लोगो के दिलो में एक खास जगह बना ली थी। लेकिन हाल ही में इन दिनों इस शो की मुख्य कलाकार कनिष्का ने बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर साजिद खान ने बारे में की ऐसी बातें। जिसे सुनकर बॉलीवुड के तमाम कलाकार हुए हैरान। जानते है इसके बारे के विस्तार से

Actress exposed Sajid Khan and the industry, told how girls are hated

हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया और बाती शो की मुख्य कलाकार कनिष्का ने बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान की पोल खोलते हुए कहा की मैं एक बार एक फिल्म की  लिए ऑडियंस देने गई थी। तो उस समय साजिद खान ने उनसे कहा की तुम्हारी बॉडी काफी हॉट है एक बार शर्ट ऊपर करके अपना पेट दिखाओ। इस बात पर मुझे अजीब सा लगा और मैं तुरंत वहां से निकल गई। क्युकी मैं काफी डर गई थी।

एक्ट्रेस कनिष्का ने साजिद खान पर उन्हें सैक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है और फिलहाल वो इंडिया से बाहर रहती है। उन्होंने आजतक से इंटरव्यू में बताया की साजिद खान ने उन्हें कहा की तुम्हारी बॉडी मैंने देखी है। तुम काफी बोल्ड हो और काफी हॉट हो। एक बार शर्ट उपर करके अपना पेट दिखा सकती हो। मैं डर गई थी और सोच में पड़ गई की क्या कोई इतना इस हद तक गुजर सकता है। की एक पिक्चर के लिए कोई मुझसे ऐसे काम करने के लिए बोले।

जब उनसे बिग बॉस के बारे में पूछा गया। जिसमें साजिद खान भी है। तो इस पर एक्ट्रेस कनिष्का ने कहा की उन्होंने आज तक बिग बॉस का एक भी एपिसोड नही देखा है और ना ही उन्हें बिग बॉस पसंद है। लेकिन बिग बॉस काफी पॉपुलर शो है और इसे पूरी दुनिया देखती है। लेकिन मैं कहना चाहूंगी की आखिर इस शो में ऐसे लोगो को शामिल किया जाए जो इस शो के लायक हो ऐसे लोग नही जो पहले से ही दूसरो को नजरों में गिरे हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *