जैसा की आप सब जंतर ही है की जिओ अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नये ऑफर लेकर आती रहती है। ताकी उनके ग्राहक उनसे हमेशा के लिए जुड़े रहे और उनका विश्वास हमेशा जिओ पर बना रहे। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की आखिर ऐसा क्या हुआ जो जिओ ने 5G आते ही अपने 12 प्लान बंद कर दिए है।. जानते है इसके बारे में विस्तार से
जिओ अपने ग्रहको कों दिवाली में कुछ ना कुछ नयी स्कीम का ऑफर देती रहती है। लेकिन इस साल दिवाली के मौके पर जिओ कंपनी ने अपने ग्राहकों कों ऑफर देने की जगह 12 प्लान बंद कर दिए है। जो 151 रुपये से लेकर 3,119 रुपये तक के प्लान में शामिल थे। हाल ही में जिओ ने अपनी अधिकारीक वेबसाइट से अपने कहीं प्लान्स कों हटा दिया है। ये सब वो प्लान्स थे जो डिज्नी प्लस हॉट स्टार के साथ आते थे। जबकि अधिकारीक तौर पर जिओ ने इसके बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं साझा की है।
जिओ 4g प्लान को किया बंद
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की जिओ अपने ग्राहकों कों कहीं प्लान के साथ पुरे एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार फ्री में देता था। कभी – कभी ये सब्सक्रिप्शन जिओ अपने 3 महीने के प्लान में देता था। जिओ ने जिन 12 प्लान कों अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है उनमे से 2 प्लान अभी भी चल रहे है।
जिओ ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट में किन प्लान्स कों हटा दिया है?
1 – 151 रुपये का डेटा ऐड ऑन
2 – 555 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान
3 – 659 रुपये का डेटा ऐड ऑन प्लान
4 – 333 रुपये का डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिचार्ज प्लान
5 – 499 का रिचार्ज प्लान
6 – 583 का रिचार्ज प्लान
7 – 601 का रिचार्ज प्लान
8 – 783 का रिचार्ज प्लान
9 – 799 का रिचार्ज प्लान
10 – 1066 का रिचार्ज प्लान
11 – 2,999 का रिचार्ज प्लान
12 – 3,119 का रिचार्ज प्लान
इन सभी प्लान्स कों हटाने का कारण ये हो सकता है की यह सभी के सभी प्लान जिओ के डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ आते है और इसी महीने से T20 वर्ल्ड कप शुरू है और उनके राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास नहीं है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है की जिओ जल्द ही अपने हटाए गए 12 प्लान्स कों अपडेट करके जल्द ही फिर से वेबसाइट में डाले।
नोट:- इस आर्टिकल में दी गैस अभी जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से ली गई हैं इसलिए jobsearches.in किसी भी प्रकार का जिम्मेदार नही हैं |